अर्जुन की छाल एक आयुर्वेदिक औषधि है अर्जुन की छाल में कैंसर रोधी गुण होता है जो कैंसर के जोखिमों को कम करने में आपकी मदद कर सकता है. नियमित रूप से अगर आप अर्जुन की छाल का काढ़ा पीते हैं तो आप कैंसर के जोखिमों को कम कर सकते हैं, गले की खराश को दूर करने के लिए अर्जुन की छाल का सेवन करें, यह गले में कफ, सीने में बलगम की परेशानी को कम कर सकता है
आइए जाते है अर्जुन की छाल से होने वाले फायदों के बारे में अर्जुन की छाल के फायदे, साइड इफेक्ट्स, कोलस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, काढ़ा, Price, कैसे लेना चाहिए आदि जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक अवस्य पढ़े।
अर्जुन की छाल से होने वाले फायदे : अर्जुन की छाल कौनसी बीमारी में काम आती है
अर्जुन की छाल इंफेक्शन को कम करता है और संक्रमण से बचाने मे काफी मदद करती है साथ ही यदि आपके गले मे खराश हो या सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है, इसके अलावा अर्जुन की छाल से स्वास्थ्य को कई लाभ हो सकते हैं, आज हम इस लेख में अर्जुन की छाल से स्वास्थ्य को होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे, अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से आप अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं, अर्जुन की छाल से हार्ट अटैक की समस्या से बचा जा सकता है।
अर्जुन की छाल का सेवन कैसे कर सकते हैं
अर्जुन की छाल का सेवन जो पहले से करते आ रहे हैं उनसे सलाह लेकर या आपने आयुर्वेदिक चिकित्सक की जानकारी अथवा किसी वैद्य की सलाह से करना चाहिए अर्जुन की छाल 100 ग्राम ले कर 500 मिली लीटर पानी में पकाएं 200 मिली लीटर रहने पर उतार ले और हर रोज़ सुबह शाम 10-10 मिली ले। इस से खून में बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रोल कम हो जायेगा, खून के धक्के साफ़ हो जायेंगे, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने मे काफी मदद मिलेगी।
अर्जुन की छाल का सेवन कब तक करना चाहिए
अर्जुन की छाल का उपयोग काढ़े के रूप मे करना चाहिए जिस प्रकार हम चाय का सेवन करते हैं ठीक उसी प्रकार हमे अर्जुन की छाल का सेवन करना चाहिए। अर्जुन की छाल का सेवन दो से तीन महीने तक करने से कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधित समस्याओं से निजात मिल सकता है।
अर्जुन की छाल का रेट : price
यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो एमेजॉन पर इसका price 48₹/100 ग्राम के हिसाब से मिलता है जिसका 1 किलो का पैकेट 480 रूपए में मांगा सकते हैं।