खुशखबरी अब किसानों को मिलेगा इस रेट यूरिया तथा डीएपी खाद : नही मिलता तो कर सकते हैं शिकायत

अक्सर किसानों को खेत में खाद की पूर्ति के लिए यूरिया तथा डीएपी की जरुरत तो पड़ती ही है.लेकिन कई बार किसानों को यह समझ नही आता की किस कम्पनी का यूरिया खाद एवं डीएपी खाद खरीदना चाहिए और किस रेट पर खरीदना चाहिए और इसमें भी काफी समस्याए आती है तो आपको इन समस्याओ से कैसे निपटना है तथा अब आपको यूरिया तथा डीएपी किस रेट पर मिलेंगे इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

यह भी देखें 👉 जानिए भारत का सबसे अच्छा डीएपी खाद कौन सा है?

खुशखबरी अब किसानों को मिलेगा इस रेट यूरिया तथा डीएपी खाद : नही मिलता तो कर सकते हैं शिकायत

यूरिया तथा डीएपी खाद खरीदते समय आने वाली समस्याएं

फसल की अच्छी पैदावार के लिए किसान अलग अलग तरह की खाद का प्रयोग करते है और लगभग देश का हर किसान आज के समय में यूरिया तथा डीएपी खाद का उपयोग अधिक मात्रा में करते हैं। इसे में किसानों को दुकान दरों द्वारा अधिक मार्जिन वाली नकली डीएपी तथा यूरिया खाद दे दी जाती है जिससे फसल में फायदा तो होता है लेकिन मिट्टी की उर्वरक छमता कम हो जाती है अगर आप किसान है तो आप यह तो जानते ही होंगे की फसल की अच्छी पैदावार के लिए यह बहुत ही जरुरी होता है की खेत में पौषक तत्वों की कमी न हो पाए इसके लिए खेत में समय समय पर खाद की जरुरत पड़ती है फसल की अच्छी पैदावार के लिए खेत में फास्फोरस, सल्फर, नाइट्रोजन, पोटास की आवश्यकता होती है और यह पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए। कई बार यूरिया तथा डीएपी खाद की डिमांड बढ़ जाती है जिससे बाजार में इसकी पूर्ति नही हो पाती है ये में होता यह है कि दुकानदार खाद को ज्यादा दाम पर और अधिक मार्जिन के लिए नकली खाद बेच देते हैं और किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसी समस्या के लिए सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिससे किसान इस समस्या से बच सके और इस नंबर पर अपनी शिकायत कर सकें जोकि आप नीचे पोस्ट में देख सकते हैं।

यह भी देखें 👉 जीवामृत बनाने की विधि और फायदे : Jivamrit khad

जानिए किस मूल्य पर मिलेगा किसानों को यूरिया तथा डीएपी खाद

यदि आप किसान है तो आप जाते ही होंगे कि किसानों को अपनी फसल उत्पादन के लिए सबसे जरूरी खाद यूरिया तथा डीएपी खाद ही है ऐसे में किसानों कि सबसे बड़ी समस्या यह होती है उन्हे यूरिया तथा डीएपी खाद के भाव की सही जानकारी नही होती है इस पोस्ट के माध्यम से जानिए यूरिया तथा डीएपी खाद का उचित मूल्य जो कि हमारी टीम द्वारा समय समय पर अपडेट किए जाते हैं जोकि हमारी रिसर्च टीम द्वारा सटीक जानकारी प्राप्त करके आप तक पहुंचा दी जाती है। जोकि इस प्रकार है।

उर्वरक (खाद) का नाम मूल्य/भाव
यूरिया खाद (45 किलो ग्राम)266.50 रूपए
डीएपी खाद (50 किलोग्राम )1350.00 रूपए
एम ओ पी (50 किलोग्राम)1700.00 रूपए

यह भी देखें 👉 Dhaan Mandi Bhav : धान के मंडी भाव : 12 दिसम्बर 2023 : Paddy Rate

कैसे करें शिकयत यूरिया तथा डीएपी खाद

यदि आपको यूरिया तथा डीएपी खाद खरीदते समय किसी भी व्यक्ति द्वारा ऊपर दिए भाव से अधिक भाव पर यूरिया तथा डीएपी खाद के लिए पैसे मांगे जाते हैं तो आप उसकी शिकायत अपने नजदीक कृषि विभाग में अपने जिला स्तरीय कार्यालय मे इसकी शिकायत कर सकते हैं कृषि विभाग ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जोकि 0612- 2235555 है

यह भी ध्यान रखे कि खाद कि खरीदी करते समय पावती या पर्ची अवस्य ले ले

यह पोस्ट अपने किसान भाइयों तक जरूर शेयर करे ताकि बह भी इस तरह की समस्याओं से बच सके।

हमसे जुड़ने के लिए हमे फॉलो करें

Facebook Page क्लिक करें
WhatsApp groupक्लिक करें

Leave a Comment