जानिए सोयाबीन की उन्नत किस्में एवं उनकी विशेषताओं और पैदावार के बारे में।

भारत में सोयाबीन की खेती बहुतायत में की जाती है, जिसमे अलग-अलग किस्में की पैदावार जलवायु के हिसाब से की जाती है, जिन किस्में की पैदावार अधिक होती है और जिन्हें बैज्ञानिक पद्धति से ज्यादा पैदावार के लिए उगाया जाता है सोयाबीन की उन्नत किस्में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है लेकिन आज हम मध्य प्रदेश में उगाई जाने वाली सोयाबीन की उन्नत किस्में के बारे में जानेंगे।

देश में सोयाबीन की कई उन्नत किस्में है जिनमें से मुख्य रूप से उगाई जाने वाली किस्में हैं पूसा 12, एसएल 952 और एनआरसी 130 ये किस्में बहुतायत में उगाई जाने वाली सोयाबीन किस्में है जिनकी पैदावर अधिक होती है, सोयाबीन को पानी की निकासी वाली दोमट मिट्टी और चिकनी मिट्टी में उगाने पर उत्तम पैदावार होती है।

आम तौर पर सोयाबीन की खेती जून – जुलाई के महीने में की जाती है, देश के कई राज्यों में सोयाबीन की खेती की जाती है जिनमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान कर्नाटक में सोयाबीन की खेती की जाती है, सोयाबीन की खेती अधिक हल्की और रेतीली मिट्टी को छोड़कर सभी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है जिनमें पानी निकासी की जा सके।

सोयाबीन की बुवाई का समय

फसल की बुवाई का उत्तम समय जून-जुलाई के महीने माने जाते हैं, जिसमे सोयाबीन की बुवाई का सही समय 15 जून से 10 जुलाई के बीच होता है जिसमे 4 से 5 इंच वर्षा होने पर कर सकते हैं। सोयाबीन की बुवाई सही समय पर न की जाए तो फसल की उत्पादकता पर काफी असर पड़ता है।

सोयाबीन की उन्नत किस्में : soyabean variety

IARI पूसा के अनुसार, सोयाबीन की बहुत सारी उन्नत किस्में हैं जिनमे मुख्य रूप से पूसा 12, एसएल 952, जेएस 20- 34, जेएस 116, जेएस 335 एनआरसी 128 और एनआरसी 130 प्रमुख सोयाबीन उन्नत किस्में हैं,

क्रमांकप्रमुख राज्य सोयाबीन की उन्नत किस्में
01.मध्य प्रदेश अहिल्या 1 (एनआरसी 2), अहिल्या 3 (एनआरसी 7), अहिल्या 2 (एनआरसी 12), जेएस 71-05, जेएस 335, जेएस 80-21, इंदिरा सोया 9, कलितूर, एम ए यू एस 47, शक्ति आदि।
02.आंध्र प्रदेश एलएसए बी- 1, प्रतिकर (माउस 61)
03.असम अहिल्या 1 (एनआरसी 2) , js 80-21, समृद्धि
04.बिहार पीके 416, पूसा 16, पूसा 24, पंत सोयाबीन 1042
05.छत्तीसगढ़ अहिल्या 1 (एनआरसी 2), अहिल्या 3 (एनआरसी 7), मोनेटा, पंजाब- 1, पीके 416,
06.गुजरात गुजरात सोयाबीन 1, गुजरात सोयाबीन 2, जेएस 9305, जेएस 335, शक्ति एम ए यू एस 81, पीके 472,
07.दिल्लीपीके 416, पूसा 9712, पंत सोयाबीन 1024, पंत सोयाबीन 1042, ब्रैग
08.हरियाणा पूसा 16, पंजाब 1, पीके 416
09.हिमाचल प्रदेश वीएल सोया 2, बीएल 47, पूसा 16
10.झारखंड बिरला सोयाबीन 1, अहिल्या 1 एमआरसी 2, समृद्धि (MAUS 71)
11.कर्नाटक हार्डी, ब्रेग, स्नेह केबी 79,
12.महाराष्ट्र अहिल्या 1 एनआरसी 2, पीके 472
13.माड़ीपुर, मेघालय अहिल्या 1 NRC 2, JS8021
14.ओडिशा जेएस 8021, पूसा 24, इंदिरा सोया 9, अहिल्या 1,
15.पंजाब पीके 416, पूसा 16, एसएल 295
16.राजस्थान प्रताप सोया RAUS, ब्रैग , पंजाब 1, PK 472
17.सिक्किम एनआरसी 2, जेएस 8021, एम यू एस 124
18.तमिलनाडु सीओ 1, एडीटी 1, एम एसीएस124,
19.पश्चिम बंगाल अहिल्या 1 NRC 2, समृद्ध
20.उत्तर प्रदेश पूसा 16, पंत सोयाबीन 1092, पंत सोयाबीन 1042, प्रतिष्ठा, पीएस 1241, पीके 262, पीके 327
21.उत्तराखंड हारा सोया, पालम सोया, पंजाब 1, पूसा 16, पीएस 1241, वी एल सोया 1, बीएल सोया 2

Leave a Comment